तिश्नगी उस चाँद को पाने की कभी मिटेगी नहीं, पर ख़ुशनसीबी होगी उसके पास बैठा सितारा बनना हैसियत नहीं मेरी इतनी कि उस चाँद को कभी पा सकूँ, पर ख़्वाहिश है कि उसके साथ एक लम्हा गुज़ारू #चाँद #सितारा #तिश्नगी #खुशनसीबी #yqbaba #yqdidi #drgchaand Photo credits : adsleaf.com