Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब मन हो व्याकुलता से भरा हुआ, और कोई राह ना नजर आ

जब मन हो व्याकुलता से भरा हुआ,
और कोई राह ना नजर आए,,,,,,,,,
तब छोड़-छाड हर चिन्ता को,
भगवान शरण में आएं,,,,,,,,

देते यही संदेश सुंदर वेद और पुराण,
समझते हैं सब संत यही,,,,,,,,,,,,,,।
क्या  सूर , तुलसी ,बुध रैदास  आदि,
का  है  यही  हैं  युक्ती मुक्ती  की बतलाते।

अब भी नहीं समझा तो फिर गीता से ले ज्ञान,
शुद्ध हृदय से  के  मर्म  का  पा सुन्दर अहसास।
एक बार जो समझ गया तो फिर ना कभी पछताएगा,
छोटी छोटी बातों में भी खुशियों के रंग तू पायेगा।

मानव जीवन है दुर्लभ  इस  जग  में,
इसे व्यर्थ  ना  गंवाना  मेरे   प्यारे।
चार  आश्रम  वर्णित  है  वेदों  में  हमारे,,
सबसे कठिन है गृहस्थ आश्रम मुक्ती पंथ में मेरे भृता।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #जीवनदर्शन 
जब मन हो व्याकुलता से भरा हुआ,
और कोई राह ना नजर आते,,,,,,,,,
तब छोड़- छाड़ हर चिन्ता को,,
प्रभू की शरण में आ जाएं
#NojotoTrending 
#nojotopoetry 
#nojotahindi Richa Mishra Noor Hindustani Anupriya shashi kala mahto AD Grk Bappa Mandal Sethi Ji एक अजनबी चाँदनी Ganesha^~^..
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon61

#जीवनदर्शन जब मन हो व्याकुलता से भरा हुआ, और कोई राह ना नजर आते,,,,,,,,, तब छोड़- छाड़ हर चिन्ता को,, प्रभू की शरण में आ जाएं #NojotoTrending #nojotopoetry #nojotahindi Richa Mishra Noor Hindustani Anupriya shashi kala mahto AD Grk Bappa Mandal @Sethi Ji @एक अजनबी चाँदनी Ganesha^~^..

828 Views