White बचपन से हमें देवी कह के संस्कारों, रिवाज़ो, तहज़ीबो और इज़्ज़त की बेड़ियों से जकड़ दिया जाता है, और हम ताउम्र उन बेड़ियो की क़ैद से अपने आप को आज़ाद नहीं करा पाते| इस नवरात्र हम स्त्रियों को ख़ुद से एक वादा करना होगा जिस तरह मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था इसी तरह हमें भी ख़ामोशियों का वध करके अपने साहस और अपनी आवाज़ का पताका लहराना होगा| कहने का मतलब सिर्फ़ इतना है की अपने साथ होने वाले अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं| नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं ©Chanchal Chaturvedi #नवरात्री #Chanchal_mann #thought #thoughtofday #Life #nightthoughts