Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाँद हर महीने ही बड़े जतन से तुम जैसा दिखने को बन-

चाँद हर महीने ही बड़े जतन से
तुम जैसा दिखने को बन-ठन कर आता है
और तुम सा ख़ूबसूरत जब बन नहीं पाता
ख़ुद को मिटा कर फिर शुरू हो जाता है

©HintsOfHeart. #चाँद_फीका_है_जिसके_आगे