Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन मे खिलौने के लिए रोता है, बड़े होके बेरोजगार

बचपन मे खिलौने के लिए रोता है, 
बड़े होके बेरोजगारी की तानो से रोता है। 

घर मे सबसे सस्ता वाला फोन उसके पास ही होता है, 
हमेशा ज़िम्मेदारियों की बड़ी सी पोटली लिए वो सोता है। 

अरे वो घर का बड़ा बेटा है न भाई उसके साथ तो ये हमेशा ही होता है।।

©Shubham Singh बेटा
बचपन मे खिलौने के लिए रोता है, 
बड़े होके बेरोजगारी की तानो से रोता है। 

घर मे सबसे सस्ता वाला फोन उसके पास ही होता है, 
हमेशा ज़िम्मेदारियों की बड़ी सी पोटली लिए वो सोता है। 

अरे वो घर का बड़ा बेटा है न भाई उसके साथ तो ये हमेशा ही होता है।।

©Shubham Singh बेटा