निकलने को घर से फिर रोज जैसे दरवाजे तक मेरे साथ वो आए निकलने से पहले, कुछ भूल गये हो बोल के अपनी बाँहों में ले मुझे अचानक वो चूम जाये ऐसी जीवन संगिनी मिलने पर सोचो ना कैसा मेरा हर एक दिन बन जायेगा #दिन बन जायेगा part3