Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी में कोई शख़्स ऐसा मिल जाता है, होता नहीं

ज़िन्दगी में कोई शख़्स ऐसा मिल जाता है,
होता नहीं जो अपना,
बहुत अनजाना होता है,
फिर भी दिल चाहे बस इसे ही
अपना मान लें...
बहुत सुकून मिल जाता है,
उसके पल भर के साथ से
लगता ही नहीं कभी अनजान थे हम
एक दूजे के वास्ते..
पता नहीं दिल क्यों उसी से 
हर बात कहना चाहता है,
लगता है जैसे उससे कोई पीछले जनम का नाता है।
आंच भी कभी आए उसपर तो 
 दिल सहम सा जाता है,
उसके दूर जाने के इरादे से फिर
दिल बेचैन हो जाता है..
क्यों बन जाता है वो अपना,
बस चंद मुलाकातों में,
उलझे रहते हैं अक्सर उसकी
प्यारी प्यारी बातों में,
वो अनजाना रिश्ता भी इतना प्यारा बन जाता है,
हो ना जाए वो दूर कभी,
बस यही गम सताता है...
हक़ जताना सारा उसपर अच्छा लगता है
रूठे दिल को मनाना भी उसके,
बहुत भाता है...
साथ बनाए रखना खुदा, उससे जो मेरा नाता है,
खुश रखना तुम हरपल उसको,
वो दिल का बहुत ही प्यारा है.....

©Chetna Dubey
  #anjaanarishta #speciallyforU🤗😍

#anjaanarishta speciallyforU🤗😍 #Poetry

732 Views