21वी सदी के दो दशक होने को है यह मामूली से 20 बरस नहीं है।लंबे इतिहास के इस छोटे से हिस्से में दुनिया जिस कदर बदली उसकी दूसरी मिसाल न होगी ! 1. ताकत का नए सिरे से बंटवारा हुआ ! 2. युद्ध बदल गए ! 3. हिंसा नए खोफनाक रूप में सामने आई ! 4. तकनीकी विकास चरम पर पहुंचा ! 5. बेशक दुनिया अच्छी ज्यादा हुई बुरी कम ! 6. नई पीढ़ी के सपनों को पंख लगे ! कैप्शन देखिए--- 💕🙏#शुभसंध्या💕🙏 : 1993 में अमेरिकी विचारक सैमुअल पीहटिंगटन ने लिखा कि "शीत युद्ध की समाप्ति के बाद दुनिया का दो ध्रुवों में बटवारा खत्म हो चुका है और आने वाला समय एक नई संघर्ष का प्रमाण देगा" "सभ्यताओं के बीच वर्चस्व का संघर्ष" तो उस समय पूरी दुनिया के वैचारिक वृत्त में बहस छिड़ गई । एडवर्ड सईद व अमर्त्य सेन जैसे विचारकों को भी इस बात को पचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। : लेकिन 21वीं सदी के दूसरे वर्ष ही अमेरिका के ट्विन टावर पर हुए आतंकी हमले के बाद लोगों को हाटिंगटन की थ्योरी का प्रमाण मिल गया । :