देश की सीमा पर तैनात, देश की सीमा पे तैनात है देश के ये जवान।। हर रोज़ लिए फिरते हैं हाथो में अपनी जान ।। ये जागते हैं ताकि सब सो सके सुकूं से ।। इनकी हिफ़ाज़त में है सरे मुलक की अवाम । जुदा कर देते हैं अपना घर माँ बाप बीवी बचचे।।।। वतन इनकी ज़िम्मेदारी वतन ही इनका ईमान।।। रखते हैं फ़िदा होने का जज़बा दिलो मे देश के लिए एक दिन हो जाते हैं क़ुर्बान कोई देखे ज़रा झाँक कर दिलो में इनके।।। एक नाम बसा है हिंदुस्तान हिंदुस्तान हिंदुस्तान -Arzooo😍😍 #KargilVijayDiwas #CTL