हौसला तुझमें ना था मुझसे जुदा होने का वरना काजल तेरी आँखों का फैला यूँ ना हुआ होता Let's start guy's 😁 ♥️ अकेलापन ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। पहले लेखक की रचना जिस अक्षर पर समाप्त होगी, दूसरे लेखक की रचना उसी अक्षर से शुरू होनी चाहिए।