सोचने समझने का मौका केवल बाज़ार में मिलता है... जहाँ चीज़ों के सौदे होते हैं... दिल का सौदा जब होना होता है तो सोचने समझने और जानने का मौका नहीं मिलता, बस हो जाता है..! प्यार पर क्या ही लिखा जाए, दर्द... उलझन... जुदाई.. खुशी या उत्सव..? दुनिया भर की Mixed Feelings हैं इसमें... मन आनंदविभोर होता है जब प्रेम की शुरुआत होती है... लेकिन जब जुदाई के क्षण आते हैं तो लगता है कि ये संसार अब अपने लिए है ही नही... सब शून्य हो जाता है... सन्नाटा छा जाता है..! ©Prince_"अल्फाज़" #HeartBook motivational thoughts in hindi motivational story in hindi struggle motivational quotes in hindi motivational shayari in hindi motivational thoughts in english Dheeraj Bakshi #शून्य राणा "सीमा"अमन सिंह Sircastic Saurabh