Hindi shayari quotes *आमंत्रण पत्र* या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना। या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥ *सक्सेस मंत्रा ग्रुप के सभी सदस्यों को बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा ) की बहुत - बहुत बधाई ! माँ शारदे की अशीम कृपा हम सभी पर बनी रहे यहीं कामना के साथ मैं संतोष 'साग़र' सक्सेस मंत्रा ग्रूप ,खरखुरा (गया) की और से सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए आग्रह करता हूँ ! ( माँ की पूजा के लिए आर्थिक और शारीरिक सहयोग करें !) पूजा कार्यक्रम :--------पूजा:-सुबह 8:00 बजे (10/02/2019) प्रसाद वितरण :- सुबह 9:00(10/02/2019) बजे से आपके आने तक.... *संस्थापक:- संतोष 'साग़र'. *व्यवस्थापक :- मोनू कुमार *संचालक :- जयप्रकाश , निर्भय कुमार, प्रभात 'साग़र' *निवेदक :- सक्सेस मंत्रा परिवार... संपर्क :-+91 93342 68090 (जय प्रकाश ) , +91 85810 15463 (निर्भय कुमार) #NojotoQuote आप सभी आमंत्रित हैं...