हम तो तेरे इश्क में मिस्मार हो गए, खोकर खुद को खुद के गुनाहगार हो गए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मिस्मार" "mismaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है तबाह, बर्बाद एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है demolished, ruined, razed. अब तक आप अपनी रचनाओं में तबाह, बर्बाद शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मिस्मार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- रंगीं न कर तू दिल का महल नक़्श-ए-ऐश से ग़म के तबर से मार कि मिस्मार होवेगा