फख्र है मुझे सनम, तू मेरी मोहब्बत है। वर्ना इस जमाने में, बिना मतलब के यहाँ कौन किसका है। जरूरत के रिश्ते हैं,दौलत का रुआब है। दौलत जिसके पास है, बस हर चीज पे, पहला हक उसका है। बात ये झूठी नहीं,समय का तकाजा है। क्या तू और क्या मैं, वो दिल से उसका नहीं,जो जिसका है। बिना मतलब के...! #फख्र #मतलब #जिंदगी #प्यार #दौलत #मोहब्बत #रुआब #तकाजा #झूठी #nojoto