Corona का इतना खौफ है कि कि आपने जरा सा छींक या खाँस भी दिया ना!😒 तो पास में बैठा शख्स; कहने लग सकता है : corona, corona.😒😪😝😝 अब ऐसा थोड़े ही ना होता है यार😝😝 . I know ये मजाक की बात नहीं है, लेकिन.....! आजकल काफी लोग हैं, जो rumours फैलाने का काम कर रहे हैं, और अपने-अपने तरीके से corona virus को define कर रहे हैं।😤 कोई बोला रहा है कि corona ग्रसित व्यक्ति को, मात्र देख लेने से corona हो जाएगा। तो कोई बोल रहा है कि corona ग्रसित व्यक्ति से फ़ोन पर बात कर लेने से corona हो जाएगा...! इस तरह से ऐसे वाहियाद लोग, जितना खतरनाक corona नहीं हैं उससे कहीं खतरनाक ये लोग बातें कर रहे हैं।