Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऊंची उड़ान का सिलसिला अभी भी जारी है , खुद के हौसल

ऊंची उड़ान का सिलसिला अभी भी जारी है , खुद के हौसले में वह आग अभी  भी जारी है । 
उस जगह तक पहुंचना है जहां तक पहुंचने का लोग सपना देखते हैं । 
भीड़ का हिस्सा ना बन के भीड़ से अलग  कुछ करना है , मंजिल पर चल दिए हैं काफिले की तैयारी है । 
खुद के नाम से अलग हटकर कुछ करने की तैयारी है , सोचा बहुत है धीरे-धीरे करके सब हो ही जाएगा । 
खुद का देखा हुआ सपना एक दिन जरूर पूरा हो जाएगा , मुश्किलें कितनी भी आए डटकर सब का सामना करना है । 
खुद की चुनौती पर खुद ही खरे उतरना है , राह इतनी भी आसान नहीं   कठिन सफर है मेरा । 
छूना मुझे आसमान है उससे कम का कोई इरादा नहीं मेरा , देखते-देखते सब हो जाएगा यह पल भी यूं ही गुजर जाएगा ।

©Short And Sweet Blog #faraway #successquotes #Successful #Successmantra #successmindset
ऊंची उड़ान का सिलसिला अभी भी जारी है , खुद के हौसले में वह आग अभी  भी जारी है । 
उस जगह तक पहुंचना है जहां तक पहुंचने का लोग सपना देखते हैं । 
भीड़ का हिस्सा ना बन के भीड़ से अलग  कुछ करना है , मंजिल पर चल दिए हैं काफिले की तैयारी है । 
खुद के नाम से अलग हटकर कुछ करने की तैयारी है , सोचा बहुत है धीरे-धीरे करके सब हो ही जाएगा । 
खुद का देखा हुआ सपना एक दिन जरूर पूरा हो जाएगा , मुश्किलें कितनी भी आए डटकर सब का सामना करना है । 
खुद की चुनौती पर खुद ही खरे उतरना है , राह इतनी भी आसान नहीं   कठिन सफर है मेरा । 
छूना मुझे आसमान है उससे कम का कोई इरादा नहीं मेरा , देखते-देखते सब हो जाएगा यह पल भी यूं ही गुजर जाएगा ।

©Short And Sweet Blog #faraway #successquotes #Successful #Successmantra #successmindset