Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये मत भूल मेरी जान मैं तब तब भी तेरे ही साथ रही, ज

ये मत भूल मेरी जान मैं तब तब भी तेरे ही साथ रही,
जब जब तूनें मुझे छोड़ दिया,,

एक उम्मीद तो हमेशा मेरे पास रही,
मुझे हारने नहीं दिया।

छोड़ दिया तूने तो आज से भी पहले कई बार,
वो मैं ही थी जिसने तुझसे खुद को छुटने नहीं दिया।

बहुत बार निराश हुई तेरे एक तरफा फैसले से,
पर मेरे फैसले से तुझे कभी टूटने नहीं दिया।

*ŠirFŤuM*

  *प्रीत✍️

©PREET G0SWAMi Deewangi....
ये मत भूल मेरी जान मैं तब तब भी तेरे ही साथ रही,
जब जब तूनें मुझे छोड़ दिया,,

एक उम्मीद तो हमेशा मेरे पास रही,
मुझे हारने नहीं दिया।

छोड़ दिया तूने तो आज से भी पहले कई बार,
वो मैं ही थी जिसने तुझसे खुद को छुटने नहीं दिया।

बहुत बार निराश हुई तेरे एक तरफा फैसले से,
पर मेरे फैसले से तुझे कभी टूटने नहीं दिया।

*ŠirFŤuM*

  *प्रीत✍️

©PREET G0SWAMi Deewangi....