Nojoto: Largest Storytelling Platform

नेह का तुम दीया और मैं बाती बनूँ संग संग तुम चलो औ

नेह का तुम दीया और मैं बाती बनूँ
संग संग तुम चलो और मैं साथी बनूँ।
मेरी होली, दिवाली तुम्हीं हो पिया
तुम धरोहर बनो और मैं थाती बनूँ।

श्रीहरि कृपा
मोनिका शर्मा©®
12.11.23

©Monika  Sharma
  #ShubhDeepawali धरोहर है प्रेम

#ShubhDeepawali धरोहर है प्रेम #कविता

27 Views