Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं तुझपे अपना सबकुछ लुटा दूंगा आजकल तो हसीनाएँ क

मैं तुझपे अपना सबकुछ लुटा दूंगा

आजकल तो हसीनाएँ करती हैं, उनसे ही मोहब्बत, 
जो कहते हैं, मैं तुझपे अपना सबकुछ लुटा दूंगा ।
एक बार जो तू अगर,  हाँ कह दे......... , 
सारे जहाँ की खुशियाँ, तेरे कदमों में ला दूंगा ।

इसके लिए चाहे जो भी, करना पड़े मुझको, 
तेरे दिल में, मैं अपना आशियाना बना लूँगा ।
यही सब करके मैं तेरे, चंचल मन को लुभा लूँगा, 
तुझे अपना बनाकर मैं, इस दिल में सजा लूँगा ।

ऐसी हसीनाओं के, चक्कर में ना पड़ना कभी, 
नहीं तो बर्बाद हो जाओगे, तुम अभी के अभी ।
ये ना छोड़ेंगी तुम्हें, कहीं का भी एक दिन, 
लूटेंगी रात दिन तुम्हें, कुछ अभी तो कुछ कभी ।

कीमती वक्त को ना कभी भी, बर्बाद करना चाहिए, 
ऐसी बेवफ़ाओं के चक्कर में, हमें नहीं पड़ना चाहिए ।
जो आएँ आपके करीब ये, पहले ही संभल जाइये, 
खुद को इनसे बचाईये, जीवन को सफल बनाईये ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # मैं तुझपे अपना सबकुछ लुटा दूंगा
मैं तुझपे अपना सबकुछ लुटा दूंगा

आजकल तो हसीनाएँ करती हैं, उनसे ही मोहब्बत, 
जो कहते हैं, मैं तुझपे अपना सबकुछ लुटा दूंगा ।
एक बार जो तू अगर,  हाँ कह दे......... , 
सारे जहाँ की खुशियाँ, तेरे कदमों में ला दूंगा ।

इसके लिए चाहे जो भी, करना पड़े मुझको, 
तेरे दिल में, मैं अपना आशियाना बना लूँगा ।
यही सब करके मैं तेरे, चंचल मन को लुभा लूँगा, 
तुझे अपना बनाकर मैं, इस दिल में सजा लूँगा ।

ऐसी हसीनाओं के, चक्कर में ना पड़ना कभी, 
नहीं तो बर्बाद हो जाओगे, तुम अभी के अभी ।
ये ना छोड़ेंगी तुम्हें, कहीं का भी एक दिन, 
लूटेंगी रात दिन तुम्हें, कुछ अभी तो कुछ कभी ।

कीमती वक्त को ना कभी भी, बर्बाद करना चाहिए, 
ऐसी बेवफ़ाओं के चक्कर में, हमें नहीं पड़ना चाहिए ।
जो आएँ आपके करीब ये, पहले ही संभल जाइये, 
खुद को इनसे बचाईये, जीवन को सफल बनाईये ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # मैं तुझपे अपना सबकुछ लुटा दूंगा