Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऊपरी आमदनी ------------ मध्यम वर्गीय मिस्टर पिंगल

ऊपरी आमदनी
------------

मध्यम वर्गीय मिस्टर पिंगले 
अपनी लड़की के लिए 
लड़का देखने निकले 
सबसे पहले घर में 
लड़के के बाप ने बताया -
'लड़का एक्साइज में क्लर्क है 
तनख्वाह तो तीस हज़ार है 
पर ऊपरी आमदनी में बहुत दम है '
दूसरे ने बताया -
'लड़का पुलिस में सिपाही है 
वेतन तो पच्चीस हज़ार है 
पर तीस हजार ऊपर की कमाई है '
तीसरे ने गर्व से बताया -
'हमारे बिट्टू जी 
इनकम -टैक्स में नौकरी करते हैं 
वेतन तो चालीस हज़ार है 
पर अस्सी हजार ऊपर से पढ़ते हैं '

अंत में वह जिसके घर गया 
वहां लड़के के पिता ने बताया -
'ये मेरा लड़का है 
मुझे अपने लड़के पर बहुत मान है 
वेतन पचास हज़ार है 
लड़का फौज में कप्तान है '
काफी देर बाद करने के बाद भी 
जब लड़के की 
ऊपरी आमदनी के बारे में 
किसी ने कुछ नहीं बताया 
तो लड़की के बाप ने अपना मुंह खोला 
और सहमते हुए बोला -
'जी ...और ऊपर से 
कितने रुपए पड़ जाते हैं '
सुनकर फौजी मुस्कुराते हुए बोला -
'सर ....
हम अपनी मातृभूमि की 
रक्षा के लिए लड़ते हैं 
ऊपर से तो हमारे यहां 
सिर्फ बम ही पड़ते हैं।'

©kamlesh Art gallary #fojilover #army #India #Nojoto 

#crimestory
ऊपरी आमदनी
------------

मध्यम वर्गीय मिस्टर पिंगले 
अपनी लड़की के लिए 
लड़का देखने निकले 
सबसे पहले घर में 
लड़के के बाप ने बताया -
'लड़का एक्साइज में क्लर्क है 
तनख्वाह तो तीस हज़ार है 
पर ऊपरी आमदनी में बहुत दम है '
दूसरे ने बताया -
'लड़का पुलिस में सिपाही है 
वेतन तो पच्चीस हज़ार है 
पर तीस हजार ऊपर की कमाई है '
तीसरे ने गर्व से बताया -
'हमारे बिट्टू जी 
इनकम -टैक्स में नौकरी करते हैं 
वेतन तो चालीस हज़ार है 
पर अस्सी हजार ऊपर से पढ़ते हैं '

अंत में वह जिसके घर गया 
वहां लड़के के पिता ने बताया -
'ये मेरा लड़का है 
मुझे अपने लड़के पर बहुत मान है 
वेतन पचास हज़ार है 
लड़का फौज में कप्तान है '
काफी देर बाद करने के बाद भी 
जब लड़के की 
ऊपरी आमदनी के बारे में 
किसी ने कुछ नहीं बताया 
तो लड़की के बाप ने अपना मुंह खोला 
और सहमते हुए बोला -
'जी ...और ऊपर से 
कितने रुपए पड़ जाते हैं '
सुनकर फौजी मुस्कुराते हुए बोला -
'सर ....
हम अपनी मातृभूमि की 
रक्षा के लिए लड़ते हैं 
ऊपर से तो हमारे यहां 
सिर्फ बम ही पड़ते हैं।'

©kamlesh Art gallary #fojilover #army #India #Nojoto 

#crimestory