Nojoto: Largest Storytelling Platform

काफी पुरानी बात है, जब मैं मोहब्बत से मिली उसे करी

काफी पुरानी बात है, जब मैं मोहब्बत से मिली
उसे करीब से देखा, उसे जाना, उसे महसूस किया ।

कभी फूलों सी नाज़ुक थी वो मोहब्बत
तो कभी नीर सी कोमल थी मोहब्बत
कभी मंद समीर सा था उसका एहसास 
तो कभी बारिश की फुहार सी थी उसकी छुअन ।
बात काफ़ी पुरानी है मगर मिली थी मैं उस मोहब्बत से
जो आज भी मेरी किताबों में दबे सूखे फूल सा रहता है।
आज भी बारिश में , हवाओ में एक सुकून सा रहता है।
उसे आज भी महसूस किया इन अल्फ़ाज़ों में ।
हर हर्फ़ के साथ खिलते कुछ सुर्ख़ ख़्यालों में ।।

हाँ काफ़ी पुरानी बात है, 
जब मिली थी मैं मोहब्बत से.....

©Rooh_Lost_Soul #Smile #undefinedlove #RoohLostSoul #nojoto #nojotohindi
काफी पुरानी बात है, जब मैं मोहब्बत से मिली
उसे करीब से देखा, उसे जाना, उसे महसूस किया ।

कभी फूलों सी नाज़ुक थी वो मोहब्बत
तो कभी नीर सी कोमल थी मोहब्बत
कभी मंद समीर सा था उसका एहसास 
तो कभी बारिश की फुहार सी थी उसकी छुअन ।
बात काफ़ी पुरानी है मगर मिली थी मैं उस मोहब्बत से
जो आज भी मेरी किताबों में दबे सूखे फूल सा रहता है।
आज भी बारिश में , हवाओ में एक सुकून सा रहता है।
उसे आज भी महसूस किया इन अल्फ़ाज़ों में ।
हर हर्फ़ के साथ खिलते कुछ सुर्ख़ ख़्यालों में ।।

हाँ काफ़ी पुरानी बात है, 
जब मिली थी मैं मोहब्बत से.....

©Rooh_Lost_Soul #Smile #undefinedlove #RoohLostSoul #nojoto #nojotohindi