Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। २५ जून और जन्मदिन ।। हर जन्मदिन मौत को करीब ही

।। २५ जून और जन्मदिन ।।
हर जन्मदिन मौत को करीब ही ला रहा हैं। चिंतन मनन में हुँ,इस जीवन को कैसे सार्थक करू परमात्मा का दिया अमूल्य उपहार यूं व्यर्थ ना चला जाये ।
   इन सालों के बीच बहुत उथल-पुथल देखी है मैने,कौन कब कैसे बदल जाये कल्पना से परे हैं।
     सिर्फ परमात्मा के सिवा कोई सच्चा साथी मिलना सम्भव नहीं है।
    परमात्मा से प्रार्थना करते रहे,हे परमपिता इस मानुष जीवन  को धन्य बनाइये।

बृन्दावन बैरागी"कृष्णा "

©Brandavan Bairagi "krishna"
  #Ambitions 25 जून और जन्मदिन

#Ambitions 25 जून और जन्मदिन #विचार

226 Views