Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो बेवफ़ा है उसे बेवफ़ा कहूँ कैसे बुरा ज़रूर है ले

वो बेवफ़ा है उसे बेवफ़ा कहूँ कैसे
बुरा ज़रूर है लेकिन बुरा कहूँ कैसे

जो कश्तियों को डुबोता है ला के साहिल पर
तुम्ही बताओ उसे नाख़ुदा कहूँ कैसे

ये और बात बुरे को बुरा नहीं कहता
बुरा बुरा है बुरे को भला कहूँ कैसे

वो मेरी साँसों में दिल में नज़र में ग़ज़लों में
मैं अपने-आप से इस को जुदा कहूँ कैसे

जो तुझ से कहना है दुनिया से वो छुपाना है
अगर ग़ज़ल न कहूँ तो बता कहूँ कैसे

हवा की शह पे जलाता है घर ग़रीबों के
'नवाज़' ऐसे दिए को दिया कहूँ कैसे
(नवाज देवबंदी)

©Ramesh Puri Goswami (ravi) #Rose  Bharat Goswami saloni Bhatia arun baraskar Anita Sahani Kamal Ahmad
वो बेवफ़ा है उसे बेवफ़ा कहूँ कैसे
बुरा ज़रूर है लेकिन बुरा कहूँ कैसे

जो कश्तियों को डुबोता है ला के साहिल पर
तुम्ही बताओ उसे नाख़ुदा कहूँ कैसे

ये और बात बुरे को बुरा नहीं कहता
बुरा बुरा है बुरे को भला कहूँ कैसे

वो मेरी साँसों में दिल में नज़र में ग़ज़लों में
मैं अपने-आप से इस को जुदा कहूँ कैसे

जो तुझ से कहना है दुनिया से वो छुपाना है
अगर ग़ज़ल न कहूँ तो बता कहूँ कैसे

हवा की शह पे जलाता है घर ग़रीबों के
'नवाज़' ऐसे दिए को दिया कहूँ कैसे
(नवाज देवबंदी)

©Ramesh Puri Goswami (ravi) #Rose  Bharat Goswami saloni Bhatia arun baraskar Anita Sahani Kamal Ahmad