Nojoto: Largest Storytelling Platform

बदलता समाज है। न पता क राज है । लेकिन जो भी है , उ

बदलता समाज है।
न पता क राज है ।
लेकिन जो भी है ,
उसपे मुझे नाज है।
आयेगा कल उसका आगाज है ।
 अब नफरतों का ताज है ।
सबका बोलता यमराज है ।
कुछ की कलह नमाज है ।
कुछ चिढ़ते राम से यही सच्चा राज है।
फूल बनके जियो ।
दम लगा के पियो।
जीते हो जैसे बस वैसे ही जियो ।
गलत ना कहियो हिल मिल के रहियो ।
जो होगा विस्फोट तबाह सभी होंगे ।
लड़ोगे आपस में मजा सभी लेंगे । हिल मिल के रहियो
बदलता समाज है।
न पता क राज है ।
लेकिन जो भी है ,
उसपे मुझे नाज है।
आयेगा कल उसका आगाज है ।
 अब नफरतों का ताज है ।
सबका बोलता यमराज है ।
कुछ की कलह नमाज है ।
कुछ चिढ़ते राम से यही सच्चा राज है।
फूल बनके जियो ।
दम लगा के पियो।
जीते हो जैसे बस वैसे ही जियो ।
गलत ना कहियो हिल मिल के रहियो ।
जो होगा विस्फोट तबाह सभी होंगे ।
लड़ोगे आपस में मजा सभी लेंगे । हिल मिल के रहियो
arpitmishra8277

Arpit tejash

New Creator