White _“सँभालने की चाहत थी, पर राह में सब बिखरता गया। मंज़िल ही फैसला करेगी, कौन सफर में चमकता गया। लम्हा-लम्हा खुद को सँवारा है, हर कदम पर नई कहानी लिखी है। कल ये सितारा खुद बताएगा, सफर की हर दास्तान कैसी रही है।”_ ©Anil gupta #Life heart touching life quotes in hindi in life quotes life quotes in hindi