White इस कदर बेवफाई की उसने , हम अपनी बर्बादी पर हॅस दिए जितने भी धोखे खरीदे उनसे , सब हमारे पैसों से लिए बस अफ़सोस सिर्फ़ इस बात का हैं दोस्तों दोष उनसे की हुई हर मुलाक़ात का हैं दोस्तों वोह हर वक़्त पाना चाहते थे हमारी दौलत और हम सदा मोहब्बत की गलती फहमी में जिए सुना हैं मर्द को कभी रोना नहीं चाहिए अपनी माँ के अलावा किसी और का होना नहीं चाहिए चाहती सिर्फ़ हमारे जिस्म को हम इतनी परवाह नहीं करते तुमने करें जितने भी सितम , मेरी रूह पर किए निकलते रहें मेरे आंसू मेरी मुस्कान बन कर तुम जा रहे हो छोड़ कर किसी और की पहचान बन कर रोते नहीं हम भी अगर तुमसे प्यार ना होता हर दिन तुमको एक बार देखने का इंतज़ार ना होता लोग पीते हैं होंठों से अपना जाम लगा कर पर आज सबने मेरे ग़म मेरे अल्फाज़ो से पिए 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌😌 ©Sethi Ji #love_shayari #Sethiji #25March #Trending #Zindagi #Bewafa #Life #nojotoshayari