यूँ रात-रात भर तुम्हारे साथ जगने की ख़ुशी, ठंड की सिहरन में तुम्हारे गले लगने की ख़ुशी । रसभरे आम से तुम्हारे गाल काटने की ख़ुशी, डबडबाती आँखों से तुम्हारा दर्द बाँटने की ख़ुशी ।। यूँ तुम्हारे नज़दीक बैठ बात कर चहकने की ख़ुशी, प्यार के अँगने में तुम्हारी साँसें बन बहकने की ख़ुशी । मन रूपी मंदिर में, तुम्हारे चरण पखारने की खुशी, सूनेपन की अंगड़ाई में तुम्हारे बाल सँवारने की ख़ुशी ।। यूँ तुम्हारे तुम में, हम बन, रम जाने की ख़ुशी, ख़ुद को तुम्हें सौंप कर, हाँ तुम्हें फ़िर पाने की ख़ुशी । अस्तित्व के हर लय में, तुमको प्रिये, गाने की ख़ुशी स्वयं अपना विलय कर, प्रियतमा तुममें समाने की ख़ुशी ।। #alokstates #spirituality #lovequotes #poetryisnotdead #sweetheart #yoursforever #loveyou #mybabymyjanu