वजूद मेरा तुझसे पहले भी था और तेरे बाद भी रहेगा । हर शख्स जो तुझे जनता है, मेरी खैरियत तुझसे पूछेगा ।। साथ इतना लंबा रहा है, सोचा ना था ये दूरी होगी । अब रास्ते अलग है, लेकिन दिल में सिर्फ मोहब्बत होगी ।। जिंदगी अभी बाकी है, इसलिए तू इसे अंत मत समझ । क्या पता वो कौनसी सुबह हो, जिसमें तू फिर मेरी होगी ।। #एक_अधूरी_कहानी