bhagwan quotes तुम से मिलने की ख्वाहिश नहीं बस तुम्हारे साथ चलना चाहती हूँ नदी के दो किनारों की तरह.......... मैं तुम्हे छूने की आरजू नहीं रखती बस देखना चाहती हूँ तुम्हे अम्बर में बिखरे सितारों की तरह............. तुम से कुछ कहना नहीं है तुम्हे सुनना चाहती हूँ खामोश सागर के लहरों की शोर की तरह.............. मैं तुम्हे देखने की तामान्ना नहीं चाहती, बस महसूस करना चाहती हूँ अपने ही अंदर हवाओ की तरह.......... मैं तुम्हारे साथ नहीं पास रहना चाहती हूँ,तुम्हारे दिल के किसी कोने मे खूबसूरत यादों की तरह.............. यूं तो बताने की तुम्हे बेहिसाब कोशिशे की पर कभी बता ना सकी चाहती मैं तुम्हे किस तरह.......... #NojotoQuote #kistarah #chanchalmann