Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंजिल पाने के लिए पथरीले रास्तों पर भी चलना पड़ता

मंजिल पाने के लिए 
पथरीले रास्तों पर भी चलना पड़ता है!
रास्तों पर आने वाली रूकावटें को 
पाँव से मसलना  भी पड़ता है!
यूँ तो अमन ओ चैन से जीने की 
ख्वाहिश  है  हमारी!
कभी-कभी आत्म-सम्मान .की ख़ातिर 
लड़ना भी पड़ता है!!

©Deepak Kumar 'Deep'
  #Aatamsamman