Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज दिल खोल कर कह दिए कुछ सच, उन्हीं अपनों से, जो क

आज दिल खोल कर कह दिए
कुछ सच, उन्हीं अपनों से,
जो कहते थे, वो समझते हैं मुझे।
दरअसल एक भ्रम उन्हें भी था
और एक भ्रम मुझे भी था
आज वो दोनों ही भ्रम,
एक साथ तोड़ दिए मैंने
और कह दिया उनसे,
तुम मुझे और मैं तुम्हें,
आज भी नहीं समझते।

©Meena Singh Meen
  #Truth_of_Life #meenwrites #life #explorepage #sukoon  Ravi vibhute PФФJД ЦDΞSHI Ambika Mallik Lalit Saxena arvind adhar