White मुझे कभी भी यह गलतफहमी नहीं हुई कि कोई मुझे खोकर पछतायेगा। पता है क्यों ? क्योंकि लोगों को लोग मिल ही जाते हैं कभी बत्तर से बत्तर, कभी बेहतर से बेहतरीन। पर मुझे तुम्हारे सिवा कभी किसी का, खास बनकर रहने का दिल नहीं हुआ। जानते हो क्यों ? क्योंकि खास के बाद खाक मिलती है, इसलिए आम रहना अच्छा लगता है अब। ~~~~~~~~~~~~~ ©Saurav Kumar #mountain #अधूरा_प्यार #Life #Life_experience #ehsaas #copyright #बातें_दिल_की #follow #Like__Follow__And__Share