Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। मित्र।। रिश्तों के मानचित्र मे ,

।। मित्र।।
रिश्तों के मानचित्र मे ,
                एक रिश्ता ऐसा है,
जो सब रिश्तों से बढ़कर ,
              हाथ दाहिने जैसा है,
साथ मे जिसके हर स्वाद चखा,
             हार हो या जीत,
 लड़-झगड़ कर साथ  न छोड़े ,
             ऐसा बंधन प्रीत
वो अपनेपन के साये से  ,
          कुछ खुद मे समाये से,
कुछ लोग जो जीवन मे आते है,
           जो लगते नही पराये से,
जिनके आने से जीवन की बगिया मे,
                  महक जाये इत्र,
दिलो जान से प्यारे है,
                 हीरे  जैसे मित्र।।
.....सोनाली सेन. #Yaari #Friend #Love #forever #Jaan #Yara #Nojoto #Shayari .
  ।। मित्र।।
रिश्तों के मानचित्र मे ,
                एक रिश्ता ऐसा है,
जो सब रिश्तों से बढ़कर ,
              हाथ दाहिने जैसा है,
साथ मे जिसके हर स्वाद चखा,
             हार हो या जीत,
।। मित्र।।
रिश्तों के मानचित्र मे ,
                एक रिश्ता ऐसा है,
जो सब रिश्तों से बढ़कर ,
              हाथ दाहिने जैसा है,
साथ मे जिसके हर स्वाद चखा,
             हार हो या जीत,
 लड़-झगड़ कर साथ  न छोड़े ,
             ऐसा बंधन प्रीत
वो अपनेपन के साये से  ,
          कुछ खुद मे समाये से,
कुछ लोग जो जीवन मे आते है,
           जो लगते नही पराये से,
जिनके आने से जीवन की बगिया मे,
                  महक जाये इत्र,
दिलो जान से प्यारे है,
                 हीरे  जैसे मित्र।।
.....सोनाली सेन. #Yaari #Friend #Love #forever #Jaan #Yara #Nojoto #Shayari .
  ।। मित्र।।
रिश्तों के मानचित्र मे ,
                एक रिश्ता ऐसा है,
जो सब रिश्तों से बढ़कर ,
              हाथ दाहिने जैसा है,
साथ मे जिसके हर स्वाद चखा,
             हार हो या जीत,
sonalisen2898

SONALI SEN

New Creator