बस थोड़ी दिन और बचे है, इस जिन्दगी के, फिर भी लम्हे बाकी है, वो प्यार, अधूरे है, जिनके लिए हम तड़पते है, वो दिन सुनहरे है जो हमे सताते है, बस थोड़ी दिन और बचे हैं, इस जिन्दगी के, फिर भी मेरा, प्यार बाकी है, हम, जियेंगे तेरे नाम पर, अब भी जिन्दगी बाकी है, बर्बाद होने से डर नहीं लगता, क्योकि प्यार के पल साथी है, बस थोड़ी दिन और बचे है, इस जिन्दगी के, फिर भी ए करार बाकी है...... Sun writer DLM #NojotoQuote DLM Sun writer (बस थोड़ी दिन और बचे हैं, इस जिन्दगी के,)