Nojoto: Largest Storytelling Platform

#तन्हा सा आवारा ये तो लोग दुनिया में कहते हैं, हम

#तन्हा सा आवारा

ये तो लोग दुनिया में कहते हैं,
हम आशिक़ सिर्फ नाम के हैं,
हमारे दिल से पूछो ए मेरे हमसफ़र,
ये कटता नहीं अब ये तन्हा सफ़र।

साथ देदो अगर तुम मेरा,
देखना फिर होगा एक नया सवेरा,
जीत लुंगा में सारी ये दुनिया,
जिसपर सिर्फ चड़ेगा इश्क़ मेरा।

करता हूं ज़िक्र सिर्फ तुम्हारा,
जीता हूं तन्हा सा आवारा,
जिदंगी किस मोर पर ले आयी मुझको,
हार गया हूं ज़िदंगी से अब मेरे यारा।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #tanhasaawara #tanha_sa_awara #kavita #hindi #hindipoetry #poem #shayeri #poetry #hindiquote
#तन्हा सा आवारा

ये तो लोग दुनिया में कहते हैं,
हम आशिक़ सिर्फ नाम के हैं,
हमारे दिल से पूछो ए मेरे हमसफ़र,
ये कटता नहीं अब ये तन्हा सफ़र।

साथ देदो अगर तुम मेरा,
देखना फिर होगा एक नया सवेरा,
जीत लुंगा में सारी ये दुनिया,
जिसपर सिर्फ चड़ेगा इश्क़ मेरा।

करता हूं ज़िक्र सिर्फ तुम्हारा,
जीता हूं तन्हा सा आवारा,
जिदंगी किस मोर पर ले आयी मुझको,
हार गया हूं ज़िदंगी से अब मेरे यारा।

~Tushar Agarwal #tushar_agarwal #tanhasaawara #tanha_sa_awara #kavita #hindi #hindipoetry #poem #shayeri #poetry #hindiquote