Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐक अजीब रिस्ता है मेरे उसके दरमियाँ उसे मजा आ रहा

ऐक अजीब रिस्ता है मेरे उसके दरमियाँ

उसे मजा आ रहा है मुझे तड़पाने मे,
मुझे मजा आ रहा है उसके लिए टूट जाने मे।

उसे मजा आ रहा है मुझे रुलाने मे,
मुझे मजा आ रहा है उसके लिए इस दिल को तड़पाने मे।

उसे मजा आ रहा है मेरे ऐहसाँसों को ठुकराने मे,
मुझे मजा आ रहा है उसके ठोकरों से चोट खाने मे।

देखते हैं ये सिलसिला कब तक चलती है,
मुझे तो मजा आ रहा है अपनी सजा को उसकि मजा बनाने मे।।

by sundaram mishra #NojotoQuote जितना चाहों आजमा के देखलो टूट भी गया तो क्या,
मिट्टी तो इश्क की दहलीज का ही बनूंगा
ऐक अजीब रिस्ता है मेरे उसके दरमियाँ

उसे मजा आ रहा है मुझे तड़पाने मे,
मुझे मजा आ रहा है उसके लिए टूट जाने मे।

उसे मजा आ रहा है मुझे रुलाने मे,
मुझे मजा आ रहा है उसके लिए इस दिल को तड़पाने मे।

उसे मजा आ रहा है मेरे ऐहसाँसों को ठुकराने मे,
मुझे मजा आ रहा है उसके ठोकरों से चोट खाने मे।

देखते हैं ये सिलसिला कब तक चलती है,
मुझे तो मजा आ रहा है अपनी सजा को उसकि मजा बनाने मे।।

by sundaram mishra #NojotoQuote जितना चाहों आजमा के देखलो टूट भी गया तो क्या,
मिट्टी तो इश्क की दहलीज का ही बनूंगा
sundarammishra1569

jubaandilkii

New Creator