Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए ज़िन्दगी तेरी वफाओं से नहीं कोई शिकवा मुझे तेरे

ए ज़िन्दगी 
तेरी वफाओं से नहीं कोई शिकवा मुझे
तेरे हर पल का शुक्रिया
शुक्रिया तेरी रहमतों का
न थी काबिल जिसके
नवाज़ा है उससे भी तूने मुझे
इल्तज़ा है अब फ़क़त इतनी सी
कि छोड़ जाओ जो किसी राह किसी मोड़
तो फिर  छोड़ जाना एक झटके में
न तू रखना मलाल कोई
न कोई छोड़ना  उम्मीद मेरे लिए #loveuzindagi
ए ज़िन्दगी 
तेरी वफाओं से नहीं कोई शिकवा मुझे
तेरे हर पल का शुक्रिया
शुक्रिया तेरी रहमतों का
न थी काबिल जिसके
नवाज़ा है उससे भी तूने मुझे
इल्तज़ा है अब फ़क़त इतनी सी
कि छोड़ जाओ जो किसी राह किसी मोड़
तो फिर  छोड़ जाना एक झटके में
न तू रखना मलाल कोई
न कोई छोड़ना  उम्मीद मेरे लिए #loveuzindagi