Nojoto: Largest Storytelling Platform

गांव की पगडंडियों पर चलकर खेतों की हरियाली देखी धी

गांव की पगडंडियों पर चलकर
खेतों की हरियाली देखी
धीमी धीमी बहती हवा
मिट्टी की महक बिखरती
खेतों में चरती गाय भेड़ और बकरियां
खाती घूम घूम घास
नित्य सूरज की रोशनी में
चिड़ियों की चचाहट
कानों में मीठी रस घोली
गांव के नीम पीपल सब देते छांव
बच्चों के खेल देख इठलाता मेरा पांव
खेतों के पगडंडियों पर झूम 
नाचे मेरा पांव 
देखो सुंदर मेरा गांव। #mera gaon#
गांव की पगडंडियों पर चलकर
खेतों की हरियाली देखी
धीमी धीमी बहती हवा
मिट्टी की महक बिखरती
खेतों में चरती गाय भेड़ और बकरियां
खाती घूम घूम घास
नित्य सूरज की रोशनी में
चिड़ियों की चचाहट
कानों में मीठी रस घोली
गांव के नीम पीपल सब देते छांव
बच्चों के खेल देख इठलाता मेरा पांव
खेतों के पगडंडियों पर झूम 
नाचे मेरा पांव 
देखो सुंदर मेरा गांव। #mera gaon#