Nojoto: Largest Storytelling Platform

कांटे कभी नहीं मुरझाते नहीं ना हीं उन्हें ज्यादा प

कांटे कभी नहीं मुरझाते नहीं ना हीं उन्हें ज्यादा पानी की जरूरत होती हैं, चुभते ज़रूर हैं पर वो भी हमारी हरकतों से, जब हम उस कांटों से छेड़खानी करते हैं।
और कुछ कांटों कि तरह ही होती हैं वो यादें जो कड़वी होती हैं, सच हैं कि जिंदगी का वो अटूट हिस्सा बन जाती हैं, और बिल्कुल कांटों कि तरह ही अगर हम उससे हरकत ना करे, उसे बार बार ना टटोले तो वो कभी चुभेगी ही नहीं।

©Priya Sahu #कड़वी_यादे#कांटे#जिंदगी#चुभन#अटूट_हिस्सा
कांटे कभी नहीं मुरझाते नहीं ना हीं उन्हें ज्यादा पानी की जरूरत होती हैं, चुभते ज़रूर हैं पर वो भी हमारी हरकतों से, जब हम उस कांटों से छेड़खानी करते हैं।
और कुछ कांटों कि तरह ही होती हैं वो यादें जो कड़वी होती हैं, सच हैं कि जिंदगी का वो अटूट हिस्सा बन जाती हैं, और बिल्कुल कांटों कि तरह ही अगर हम उससे हरकत ना करे, उसे बार बार ना टटोले तो वो कभी चुभेगी ही नहीं।

©Priya Sahu #कड़वी_यादे#कांटे#जिंदगी#चुभन#अटूट_हिस्सा
priyasahu8493

Priya Sahu

New Creator