Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street मैने कब कहा कि तुम्हारे

Men walking on dark street मैने कब कहा कि तुम्हारे पीठ पीछे
मैं कभी तुम्हारी बात नहीं करता,
मगर इतना स्ट्रेट फॉरवर्ड होने का,
मैं कभी दम भी तो नहीं भरता।

कह सकता हूं मैं भी हर बात 
पूर्ण सच्चाई से तुम्हारे मुंह पर,
मगर तू भी तो सच सुनने की
कभी हिम्मत नहीं रखता।

मैं ये भी तो नहीं कहता 
कि पीठ पीछे की सब बातें सही हों,
मगर मुंह पर की जाने वाली,
प्रशंसा पर भी मैं भरोसा नहीं करता।

करते तो तुम भी रहते हो
बात हमारी गाहे बगाहे में,
पर ऐसी फिजूल बातों पर 
मैं जानबूझकर कान नहीं धरता।

मैं समझता हूं अंतर भलीभांति
प्रत्यक्ष और पीठ पीछे की बात के बीच का,
इसीलिए हँसी ठठ्ठे से ज़्यादा पीठ पीछे भी
मैं किसी प्रियजन के बारे लाईन क्रॉस नहीं करता।

©Swarn Deep Bogal
  #Emotional  Sethi Ji Ritu Tyagi Dil E Nadan Sanjeev Suman R K Mishra " सूर्य "