White जुगनू से चमकते सितारे हों इक लंबे सफ़र में, वो हमारे हों दिखाऊँ नज़ारे कुदरत के उन्हें आग़ोश में बैठे, वो हमारे हों देखूँ जो उनके हँसी लवों को फूलों के झड़ते फब्बारे हों आँखों में उनके जब नींद भरी तकिया रूपी कंधे हमारे हों जुगनू से चमकते सितारे हों इक लंबे सफ़र में, वो हमारे हों.. ©सागर मंथन #इक #लंबे #सफ़र #में #वो #हमारे #हों..🍂🍁🍁