Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा मुझे दूर से देखना, तो मेरा तेरी उन आंखों को

तेरा मुझे दूर से देखना, 
तो मेरा तेरी उन आंखों को झट पकड़ लेना, 
मुझे यकीनन अच्छा लगता था।

तेरा मुझसे प्यार से 'तुम कैसी हो' पूछना,
और मेरा मुस्करा कर तेरा हाथ बीचना,
मुझे अच्छा लगता था ।

तेरा मुझे देख कर अपने बालों में हाथ फ़ेरना ,
और फिर मेरे पूछने पर 'तेरे लिए कौन सवारेगा' कहकर बात पलटा देना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा अपने दोस्तों से कहकर मेरे बारे मे पूछवाना,
और मेरा सब जानते हुए भी बोलना की 'वो नहीं आयी आज',
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा मुझसे छोटी छोटी बातों पर नाराज हो जाना, 
और फिर मेरा तुझे छेड़ कर मनाना,
मुझे अच्छा लगता था।

तेरा पूरी क्लास के सामने मुझे बचाना,
और मेरा तुझे आँखों ही आँखों में शुक्रिया करना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा मुझसे बार बार पूछना "ये क्या लिखा है यार! अपनी गंदी लिखावट को तू खुद ही समझ" कहकर छेड़ना ,
और मेरा झट से उठकर तेरे पास बैठ जाना और आँखों में देखकर सब पढ़ जाना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा बड़े लड़कों के साथ झगड़ना ,
और मेरा सबके सामने आकर तुझे रोते हुए गले लगा लेना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा धूप में मैच खेलकर थक जाना, 
और मेरा कैन्टीन के पीछे समोसा और कोक लेकर तेरा इन्तेज़ार करना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

हाँ जानती हूँ परेशान किया करती थी तुझे, 
बार बार ज़ोर से "मुझे भी एक बॉल खेलने दे ना" चिल्ला कर!
पर, 
तेरा मुझे प्यार से वालीबॉल खेलना सीखाना,
और मेरा बॉल से ज्यादा तुझे देखते रहना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

हाँ अच्छा लगता था, 
सब कुछ अच्छा लगता था, 
मेरे मुंह से ना कुछ कहना,
और तेरा उन अनकही बातों को भी समझ जाना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

"पर क्या तुझे भी अच्छा लगता होगा?"
"पर क्या तुझे भी मेरा एहसास खास लगता होगा?"
जाना ! आजतक इन्हीं सवालों में उलझी रहती हूँ, 
कि क्या तुझे भी अच्छा लगता होगा ,
कि क्या तुझे भी मेरा एहसास खास लगता होगा ?

©Aarchi Advani तेरा मुझे दूर से देखना, 
तो मेरा तेरी उन आंखों को झट पकड़ लेना, 
मुझे यकीनन अच्छा लगता था।

तेरा मुझसे प्यार से 'तुम कैसी हो' पूछना,
और मेरा मुस्करा कर तेरा हाथ बीचना,
मुझे अच्छा लगता था ।
तेरा मुझे दूर से देखना, 
तो मेरा तेरी उन आंखों को झट पकड़ लेना, 
मुझे यकीनन अच्छा लगता था।

तेरा मुझसे प्यार से 'तुम कैसी हो' पूछना,
और मेरा मुस्करा कर तेरा हाथ बीचना,
मुझे अच्छा लगता था ।

तेरा मुझे देख कर अपने बालों में हाथ फ़ेरना ,
और फिर मेरे पूछने पर 'तेरे लिए कौन सवारेगा' कहकर बात पलटा देना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा अपने दोस्तों से कहकर मेरे बारे मे पूछवाना,
और मेरा सब जानते हुए भी बोलना की 'वो नहीं आयी आज',
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा मुझसे छोटी छोटी बातों पर नाराज हो जाना, 
और फिर मेरा तुझे छेड़ कर मनाना,
मुझे अच्छा लगता था।

तेरा पूरी क्लास के सामने मुझे बचाना,
और मेरा तुझे आँखों ही आँखों में शुक्रिया करना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा मुझसे बार बार पूछना "ये क्या लिखा है यार! अपनी गंदी लिखावट को तू खुद ही समझ" कहकर छेड़ना ,
और मेरा झट से उठकर तेरे पास बैठ जाना और आँखों में देखकर सब पढ़ जाना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा बड़े लड़कों के साथ झगड़ना ,
और मेरा सबके सामने आकर तुझे रोते हुए गले लगा लेना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

तेरा धूप में मैच खेलकर थक जाना, 
और मेरा कैन्टीन के पीछे समोसा और कोक लेकर तेरा इन्तेज़ार करना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

हाँ जानती हूँ परेशान किया करती थी तुझे, 
बार बार ज़ोर से "मुझे भी एक बॉल खेलने दे ना" चिल्ला कर!
पर, 
तेरा मुझे प्यार से वालीबॉल खेलना सीखाना,
और मेरा बॉल से ज्यादा तुझे देखते रहना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

हाँ अच्छा लगता था, 
सब कुछ अच्छा लगता था, 
मेरे मुंह से ना कुछ कहना,
और तेरा उन अनकही बातों को भी समझ जाना, 
मुझे अच्छा लगता था। 

"पर क्या तुझे भी अच्छा लगता होगा?"
"पर क्या तुझे भी मेरा एहसास खास लगता होगा?"
जाना ! आजतक इन्हीं सवालों में उलझी रहती हूँ, 
कि क्या तुझे भी अच्छा लगता होगा ,
कि क्या तुझे भी मेरा एहसास खास लगता होगा ?

©Aarchi Advani तेरा मुझे दूर से देखना, 
तो मेरा तेरी उन आंखों को झट पकड़ लेना, 
मुझे यकीनन अच्छा लगता था।

तेरा मुझसे प्यार से 'तुम कैसी हो' पूछना,
और मेरा मुस्करा कर तेरा हाथ बीचना,
मुझे अच्छा लगता था ।