जहर ला दो वो जाने को है रकीब को गले लगाने को है इन आँखों में बसे हैं जो सपने वो ही किसी और को दिखाने को है उसने क्यू किया ऐसा पता नहीं खैर सारी उम्र बताने को है हिज्र की रात है आज शोर मत करो उसकी बारात आने को है तू आ तो सही ख्यालो में जहर लिखूँगा जहर #love #raqeeb #hijr #yaadein #yqbaba #yqdidi