* शहीद दिवस* पर भारत माँ के वीर सपूतों 🌷🙏को समर्पित🌷 🙏 तुम्हेँ शत् शत् नमन हैं करते, बलिदानी वीर सिपाही। ना भूलेंगे शहादत तुम्हारी, ये कसम है हमने खाई।। तुमने सबसे नाता तोडा, सिर्फ देश से नाता जोडा। नस नस में राष्ट्र भक्ति लेकर, चल दिए करने को सेवा।। ना पीछे मुड़ कर देखा -2 जवानी भी अपनी गवाई। ना भूलेंगे शहादत तुम्हारी, ये कसम है हमने खाई। तुम्हें शत् शत् नमन्....... वीर गति को पाकर, तुमने लिख दी अमर कहानी। तुम ही हो सच्चे हीरो, ये हम सबकी है वाणी।। भारत माता के सपूतों- 2 हमें याद तुम्हारी आई। ना भूलेंगे शहादत तुम्हारी, ये कसम है हमनें खाई। तुम्हें शत् शत् नमन् हैं करते, बलिदानी वीर सिपाही। ना भूलेंगे शहादत तुम्हारी, ये कसम है हमनें खाई।। 🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏 माला सिंह(विज्ञान शिक्षिका) मेरठ,उत्तर प्रदेश#shaheedd ©Mala Singh #flowers Hardik Mahajan Shweta Duhan Deshwal