(बांग्ला बौल) मिलन होबे कोतो दिन्नै आमार मौनेर मानुषेरो सौन्नै, (मिलन होगा कितने दिनो मे मेरे मन मुताबिक इंसान के साथ) इसे गलत अर्थ में मत लिजिएगा, यहा खुद में खुदको ढुंड़ने की बात हो रही हैं। प्रियवर/प्रियतमा से नहीं, क्या है इससे इस शब्द कि भी बेइज्जती हैं और बोल के भी, वो तो रोजमर्रा की बात है, मिलते रहिये बिछड़ते रहिये, लेकिन इसको उसके साथ मत जोड़ीयेगा। #Whatsaap status के लिए लिखा हैं मैने इसे। इसपे दिमाग मत लगाईयेगा।