मुझे अपनों से अपनापन कैसे छुड़ाओगे हकीकत को कब तलक तुम झूठलाओगे अपनों से मुझे गैरों के होते न देख पायेंगे मुझे जीत कर भी खून की आँसू बहाओगे क्यों मैं तेरा बजूद था क्या इसे झुठलाओगे मुझे जीत कर भी तुम खुद से हार जाओगे ©Anushi Ka Pitara #युक्रेन#युद्ध