Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी आना मेरे पास , एक खामोश मंजर दिखाऊंगा । बिना आ

कभी आना मेरे पास , एक खामोश मंजर दिखाऊंगा ।
बिना आशियाने के भटकते, कई शहरी परिंदे दिखाऊंगा ।

यहां सबको फ़िक्र यही , कल जिंदा रह पाऊंगा ?
हंसते चेहरों पर गम , जिंदगी का मतलब दिखाऊंगा ।

रास्ता उनका मंजिल मेरी , भला कैसे उसे पाऊंगा ?
बंद आंखों से चले , मैं भीड़ ना बन पाऊंगा ।

मेरी चाहत मेरे अरमां , रास्ता भी अपना बनाऊंगा ।
मुझे मंजूर नहीं गुरबत , अपना आशियाना अलग बसाऊंगा ।
-Dr Gora #manjar #bhatakte #parinde #fikr #gam #jindgi #rasta #manjil #bheed #shahar #aashiyana #life
कभी आना मेरे पास , एक खामोश मंजर दिखाऊंगा ।
बिना आशियाने के भटकते, कई शहरी परिंदे दिखाऊंगा ।

यहां सबको फ़िक्र यही , कल जिंदा रह पाऊंगा ?
हंसते चेहरों पर गम , जिंदगी का मतलब दिखाऊंगा ।

रास्ता उनका मंजिल मेरी , भला कैसे उसे पाऊंगा ?
बंद आंखों से चले , मैं भीड़ ना बन पाऊंगा ।

मेरी चाहत मेरे अरमां , रास्ता भी अपना बनाऊंगा ।
मुझे मंजूर नहीं गुरबत , अपना आशियाना अलग बसाऊंगा ।
-Dr Gora #manjar #bhatakte #parinde #fikr #gam #jindgi #rasta #manjil #bheed #shahar #aashiyana #life