Nojoto: Largest Storytelling Platform

वैसे तो जिंदगी में बातें कई सारी है। सबसे अनमोल बस

वैसे तो जिंदगी में बातें कई सारी है।
सबसे अनमोल बस यारा तेरी यारी है।
उसके बिना मेरी अधूरी जिंदगानी है।
बचपन से मैंने उसकी सारी बातें मानी है।
करता तंग कभी-कभी है लड़ता।
हमेशा यार मेरा जेब खाली करता।
न जाने उसके प्यार में कितनी गहराई है।
पर वो मेरी जिंदगी का सच्चा भाई हैं।
दिखने में हीरो है वह गाड़ी का शौक़ीन हैं।
तेरी दोस्ती से मेरी जिंदगी हसीन है।
तेरे हिस्से का मिले हर गम मुझको।
हर जनम मिले तू ही यार मुझको।
जब तक है जिंदा तेरा साथ यू निभाऊंगा।
मर के भी यारा तुझे भूल नहीं पाऊंगा।
छोटी सी बात पर नाराज नहीं होना कभी।
तेरे जैसा दोस्त मुझको खोना नहीं  कभी।
अंधेरी रात में भी देता है मेरा साथ वो।
कदम से कदम मिलाकर चलता मेरे साथ वो। हैप्पी फ्रेंडशिप डे ...RAP....
वैसे तो जिंदगी में बातें कई सारी है।
सबसे अनमोल बस यारा तेरी यारी है।
उसके बिना मेरी अधूरी जिंदगानी है।
बचपन से मैंने उसकी सारी बातें मानी है।
करता तंग कभी-कभी है लड़ता।
हमेशा यार मेरा जेब खाली करता।
न जाने उसके प्यार में कितनी गहराई है।
पर वो मेरी जिंदगी का सच्चा भाई हैं।
दिखने में हीरो है वह गाड़ी का शौक़ीन हैं।
तेरी दोस्ती से मेरी जिंदगी हसीन है।
तेरे हिस्से का मिले हर गम मुझको।
हर जनम मिले तू ही यार मुझको।
जब तक है जिंदा तेरा साथ यू निभाऊंगा।
मर के भी यारा तुझे भूल नहीं पाऊंगा।
छोटी सी बात पर नाराज नहीं होना कभी।
तेरे जैसा दोस्त मुझको खोना नहीं  कभी।
अंधेरी रात में भी देता है मेरा साथ वो।
कदम से कदम मिलाकर चलता मेरे साथ वो। हैप्पी फ्रेंडशिप डे ...RAP....