दावत देता रहा रोगों को धूम्रपान, धूम्रपान लेता रहा लोगो की जान। धूम्रपान करने के लगे जिन्हें शौक, समय से पहले पहुंच रहे परलोक। बीड़ी सिगरेट खैनी तम्बाकू,गुटका, ना जाने कितनों का जीवन गटका। इसकी वजह से कई दिमाग सटके, इसी लत से जीवन की राहें भटके। कई पहुंचे अस्पताल कई शमशान, धूम्रपान बन गया मौत का सामान। #No_Smoking_Day#रोगों की दावत