-उस उम्र का प्यार- by saurav sarkar... हमें आज भी #याद है ;तुम्हे मनाने के सौ तरीके मगर पहले रूठो तो सही एक ही छतरी में भीग लेगें हम दोनो मगर पहले बरसो तो सही #प्यार #गुस्सा# सरारत हम फिरसे करे गे मगर कभी हमे छेडो तो सही #बालों के बीच से #मांग को निकालना हमे आज भी अच्छा लगता है मगर कभी हमे फुरसत से देखो तो सही वो शाम #चाय की टपरी और #चौबिसी साईकिल उसका अपना एक अलग ही मजा था मगर कभी उसमे बैठो तो सही #sayriwale